Home Blog

पनकी पुलिस ने हत्या में फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता में 2022 सितंबर माह में हुई हत्या कर फरार चल रहा इनामी नामित अभियुक्त को पनकी नहर के पास पुलिस पूछताछ कर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर 2022 का इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के सरायमीता के पास गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी जिसमें जांच के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था । जबकि उसका साथी दीपक सिंह चंदेल (28) पुत्र उदय पाल सिंह चंदेल ग्राम बिरिया गढेवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात हाल पता किराए का मकान 453 बी ब्लॉक एम.आई.जी थाना पनकी कानपुर नगर हत्या में फरार चल रहा था ।जिस पर रूपये 15000 का इनाम घोषित किया गया है । कानपुर पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार नगर में चल रहे विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त पनकी निशांक शर्मा ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पुल पनकी नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्ति की गंभीरता से जांच की गई तो पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मैं यहां अपने परिवार से मिलने के लिए खड़ा था उनके इंतजार में अभियुक्त जिस मोटरसाइकिल से आया था वह भी हत्या में प्रयोग की गई थी पनकी पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी एम.आई.जी पनकी सुभाष चंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह, अनार सिंह,कांस्टेबल विनय कुमार पटेल, कुलदीप सिंह मौजूद रहे ।

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं।

0

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं।


रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ
*परसादपुर व नगला बखत में दशकों से नहीं चखा मीठे पानी का स्वाद- ग्रामीणजन
एटा/जलेसर -आगरा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जलेसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकरौली के गांव नगला बखत व परसादपुर के वाशिंदों ने दशकों से मीठे पानी का स्वाद नहीं चखा है। लोग आज भी खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पेयजल योजना के अन्तर्गत करोड़ों रुपए के बन्दर बाँट के वावजूद शकरौली पंचायत क्षेत्र की खारे पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए योगी सरकार द्वारा स्वीकृत की गई 28 करोड़ रुपये की लागत की टीटीएसपी परियोजना भी स्थानीय वाशिन्दों को मीठा पानी मुहैया नही करा सकी है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से लगाई गई गुहार भी लोगों के हलक तर कराने में नाकाम रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों से किये गये बायदे सिर्फ चुनावी जुमले बन कर रह गए हैं। परिणामस्वरूप बुधवार को इन दोनों गांवो के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पानी नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। आगरा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत जलेसर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकरौली ग्राम पंचायत के मजरा जात गांव नगला बखत व परसादपुर की आबादी लगभग चार हजार है। मतदाताओं की संख्या भी लगभग डेढ़ हजार बतायी गयी है। गांव के ठाकुर सज्जन पाल सिंह, दिनेश पाल सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, यतेन्द्र पाल सिंह आदि अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षो से गांव के लोग पीने योग्य पानी के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणो द्वारा ब्लॉक, तहसील तथा क्षेत्रीय सांसदों, विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों तथा ग्राम प्रधान के अलावा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल से कई बार खारे पानी की समस्या से निजात दिलाये जाने की गुहार लगा चुके हैं। परंतु नतीजा अभी तक ढाक के तीन पात ही साबित हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2019 में 28 करोड़ की लागत से टीटीएसपी आधारित पेयजल योजना के अंतर्गत सकरौली पंचायत के लिए तीन ट्यूबेल तथा पानी की होज व टंकिया बनवाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका वर्ष 2019-20 में केंद्रीय न्याय एवं विधि राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल तथा विधायक संजीव कुमार दिबाकर द्वारा इस परियोजना का विधिवत शिलान्यास भी किया गया था। जिसमे एक पानी की टंकी गांव महापुर एवं नगला बखत के बीच चयनित किये गए स्थल पर बन बनायी जानी थी। जिसका प्रस्ताव भी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम एटा द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व ही कर दिया गया था। ताकि इस पानी की टँकी तक मीठे पानी की बोरिंग से पाइप लाइन द्वारा गांव महापुर, नगला बखत तथा परसादपुर के लिए मीठे पानी की आपूर्ति की जा सके। परन्तु तीन वर्ष की अवधि के अंदर शकरौली पंचायत के सभी मजराजात में दस-दस हजार लीटर के 23 टैंक रखबाकर समस्त धनराशि का बन्दर बाँट किया जा चुका है परन्तु आज तक किसी भी टैंक में पेयजल का कनेक्शन तक नहीं जुड़ा है। वर्षों बीत जाने के बावजूद अभी तक पेयजल की टँकी नहीं बन सकी है। ग्रामीणों के अनुसार एक पखवाड़ा पूर्व गाँव महापुर के लोगों द्वारा गाँव सोना-मई के निकट एक सप्ताह पूर्व मीठे पानी के लिए बोरिंग तो कर दिया गया है। परन्तु इस बोरिंग के मीठे जल के भंडारण के लिए टंकी नहीं बनायी गयी है। जबकि इस बोरिंग को गांव नगला उदी स्थित पानी की टँकी से जोड़े जाने तथा गांव महापुर व नगला बखत के बीच प्रस्तावित पानी की टँकी को न बनबाये जाने की जानकारी जल निगम के अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। जिसे लेकर दोनो गांवों के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल निगम के इस तानाशाह रवैये के विरोध में आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार किये जाने का सामूहिक रूप से ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रस्तावित पानी की टँकी का निर्माण कार्य शुरू न कराया गया तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।सुरेशपालसिंह महापुर, प्रवीन प्रताप सिंह, गंगा प्रसाद, अशोक कुमार, बीरेश पाल सिंह, हुतेन्द्र पाल सिंह, रबेन्द्र पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, रामजीलाल, भगवान दास, अमित कुमार, विश्वनाथ प्रताप, प्रशान्त प्रताप, राजेश कुमार, वीरेन्द्रकुमार, अशोक पाल सिंह, पप्पू सिंह, पंकज कुमार, लीलाधर, दानवीर, दुर्गपालसिंह, महेशपालसिंह, चौब सिंह, इन्द्रपाल सिंह, न. बखत, योगेन्द्रपालसिंह, सतेन्द्र प्रताप सिंह, कालीचरन, राजकुमार, हरिओम कुमार, पूरन सिंह, जसवन्त सिंह, मंगल सिंह, उदयवीर सिंह, आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं जल निगम के अधिशाषी अभियंता विश्वजीत सिंह का कहना है कि गांव महापुर के नजदीक पानी की टँकी प्रस्तावित होने की जानकारी अधीनस्थ अधिकारियों से की जायेगी। फिलहाल वह वीसी में हैं। पेयजल समस्या के सम्बंध में जिलाधिकारी एटा से बात की गई तो बताया कि कौन-कौन से गाँव हैं हमें बताएं हम अभी चैक करवाते हैं।

साहित्य हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है // पूनम अग्रवाल की कलम से पूनम बताती हैं कि

0

लगभग 28 साल पहले “मेरी सहेली ” नामक पत्रिका में एक कहानी पढ़ी थी । न तो कहानी का नाम याद है , न ही लेखक का …पर उसका सारांश आप सबके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ ।

कहानी एक डेढ़ साल के बच्चे व उसके माता पिता के गिर्द घूमती है । माँ बाप दोनों कामकाजी हैं , चूँकि घर में बच्चे को संभालने के लिए और कोई नहीं है तो दिन की देखभाल के लिए उसे क्रेच में छोड़ना पड़ता है ।

दम्पत्ति जब क्रेच का मुआयना करने जाते हैं तो वहाँ का माहौल बहुत साफ़ सुथरा और बच्चों को संभालने वाली महिला बड़ी सभ्य और ममतामयी दिखाई देती है । वो निश्चिंत हो कर अपने शिशु को वहाँ दाख़िल करा देते हैं ।

किंतु असलियत जो दिख रही थी वह नहीं थी । जैसे ही वो बच्चे को छोड़कर निकलते हैं माहौल ही बदल जाता है । वो ममता की मूरत एक चिड़चिड़ी महिला में तब्दील हो जाती है , जो बच्चे को बिस्तर पर पटक देती है । उसकी दूध की बोतल में से आधा दूध निकाल कर उसे पानी से फुल कर देती है । काफ़ी काफ़ी देर तक बच्चे के गन्दे डायपर को भी नहीं बदलती और रोने पर उस बच्चे की पिटाई भी करती है , चेहरे पर नहीं पीठ पर मारती थी , जो दिखाई न दे । शाम को जब पेरन्ट्स उसे लेने आते तो बच्चे के कपड़े बदले हुए व साफ सुथरा मिलता और वो महिला उसे बड़े लाड़ दुलार करती ।

शुरुआत में बच्चा क्रेच में छोड़े जाने का विरोध करता था , जब माँ जाने लगती तो उसका आँचल पकड़ लेता था । माँ को दुख तो होता था पर काम पर जाना भी ज़रूरी था । वो सोचती कि बच्चा है , ज़िद कर रहा है पर क्रेच की मालकिन अच्छी है कुछ दिनों में बच्चे को इससे लगाव हो जाएगा तो ये नहीं रोयेगा ।

लेकिन माँ के जाने के बाद बच्चे को बजाय प्यार के पिटाई मिलती । उस अबोध पर ज़ुल्म की दास्तान इतनी ही नहीं थी । उसे अपने हिस्से का खाना आधा अधूरा मिलने के कारण वो दिन ब दिन दुबला होता जा रहा था व हर वक़्त जुकाम का शिकार हो गया था ।

कुछ दिन बाद माँ गौर करती है कि बच्चा कमजोर हो रहा है । वो क्रेच वाली से शिकायत करती है तो वो औरत कहती है कि खाना अच्छे से खाता है और यहाँ खुश रहता है , आपको गलतफहमी है ।

कहानी का अंत इस प्रकार है कि अब जब माँ उसे क्रेच वाली की गोद में है तो बच्चा उसे देख कर सहम जाता है । वो न तो रोता है और न ही विरोध करता है , चुपचाप खुद ही उस बिस्तर पर जा कर लेट जाता है ।

*************

इस कहानी का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा । उस समय मेरे बेटे की उम्र भी डेढ़ साल ही थी । मुझसे अक्सर लोग कहते थे कि तुमने एम ए तक पढ़ाई चूल्हे में झोंक दी…बच्चे को क्रेच में छोड़कर कहीं नौकरी करो । पर इस कहानी को पढ़ कर अपने बच्चे को मैं किन्हीं अनजान हाथों में सौंपने की हिम्मत नहीं कर सकती थी । हालांकि सब लोग बुरे नहीं होते पर हम पति पत्नी ने ज़िंदगी की मुश्किल डगर पर चलते हुए अपने दोनों बेटों की परवरिश खुद की , जिसका परिणाम है कि दोनों बहुत बुद्धिमान , मेहनती व सुलझे हुए युवक बने ।

पूनम अग्रवाल

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,

0

टैगोर गली वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,,,,,,, बताते चलें कि टैगोर गली वार्ड सं 6 न्यू शिव नगर में नाली व गली में आर सी सी निर्माण का कार्य डूडा द्वारा किया जा रहा है। लगभग दो सप्ताह से गली की इन्टरलाकिग को उखाड दिया है जिसकी ईटे भी किनारों सेअभी तक से नहीं हटाई हैं। जिससे नालियां भी साफ भी नहीं हो रही हैं। नालियों में सिल्ट अटी पडी है। गली में पुनः पुरानी टूटी हुई ईटो के अदधे बिछा दिए गए हैं। गली के कुछ हिस्से में तो अदधे भी नहीं बिछ पाए हैं। गली के अधूरे पडे निर्माण कार्य से टैगोर गली वासी निकलने के लिए भी परेशान हैं एवं गंदगी से तनावमय व आक्रोशमय हैं। ऐसे लापरवाह , शिथिल एवं भ्रष्ट ठेकेदार से कार्य हटाकर किसी सही ठेकेदार को कार्य से अविलंब गली एवं नाली निर्माण कार्य संपादित कराने की टैगोर गली वासियों ने उच्चाधिकारीयो से मांग की है।मांग करने वालों में पवन कुमार सिंह सेवा निवृत्त ड्राइवर, दीपक शर्मा गार्ड, कल्लू खान, ईश्वर देवी, दर्शन देवी, बोटन सिंह, राधा शर्मा , श्री गोपाल शर्मा, शंभूदयाल रावत, राजकुमार शर्मा, उमेश यादव आदि प्रमुख रूप से हैं।

रंगोली बनाकर किया धरती माता का श्रृंगार

0

मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर (अमर स्तंभ) /
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती कानपुर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को भू अलंकरण दिवस के रूप में मनाया गया। नगर के स्थानीय कमला नेहरू पार्क में विद्या प्रमुख डॉ रिचा चंद्रा, डॉ दीपा पाठक, डॉ अजय पाठक आदि ने रंगोली बनाकर धरती माता का श्रृंगार किया। प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद द्विवेदी ने कहा की संस्था हर वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस को भूअलंकरण दिवस के रूप में मानती है। इकाई की अध्यक्षा डॉ रोचना बिश्नोई जी ने बताया पृथ्वी मानव जीवन में अन्न जल आदि उपलब्ध कराती है हम सबको चाहिए कि हम लोग इसका संरक्षक करें। भू अलंकरण दिवस पर रंगोली में एक सांकेतिक भाषा के रूप में शंख ,चक्र, गदा तथा पदम को रंगोली के रूप में उकेरा गया है।
कार्यक्रम का प्रारंभ ध्येय गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव दिवाकर निगम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता वर्मा, कविता सिंह, दीपक निगम, अतुल बाजपेई, अवनीश राज, गीता निगम, अभिव्यंजना सिंह, अध्यात्म झा, तुषमुल मिश्रा, संतोष दीक्षित आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

टॉक विद फील व गोल्डन वल्ब द्वारा आयोजित ओपेन माइक शो के विजेता बने मध्य प्रदेश के चंद्रा व कनक

0

मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर नगर (अमर स्तंभ)

जम्मू से आये भुल्लर साहब को द्वितीय और कानपुर की भव्या व अविका को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कलाकारों की प्रतिभा को निखारने व उनको मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टॉक विद फील ने गोल्डन क्लब के साथ गत रविवार किदवई नगर, कानपुर के एक रेस्टोरेंट में ओपेन माइक शो का आयोजन किया। शो में कानपुर के अलावा अन्य शहरों से आये करीब 40 प्रतिभागियों ने सिंगिंग, पोएट्री, डांसिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, एक्टिंग, मिमिक्री, इंस्ट्रुमेंटल आदि में अपनी प्रतिभा का बखूब प्रदर्शन किया।

टॉक विद फील के संस्थापक आयुष राय ने कहा कि जल्द ही हम गोल्डन क्लब के साथ कानपुर के अलावा अन्य शहरों में भी इस तरह के ओपेन माइक शो आयोजित करेंगे।

वहीं गोल्डन क्लब के संस्थापक अनुज मोहित निगम ने कलाकारों की प्रतिभा देख उनको जल्द बड़ा मंच उपलब्ध कराने का वादा किया।

कलाकारों की प्रतिभाओं को परखने आए आश्रम, रंगबाज़, मिर्जापुर 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अग्रज पांडेय व टेलीविजन व बॉलीवुड में 15 साल की उम्र से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर प्रारंभ करने वाले कानपुर के अनुज तिवारी ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट दीप एंटरटेनमेंट के दीपक गुप्ता के साथ त्रिशा गुप्ता, नौमान ख़ान व सोनाली गुप्ता ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम पाँच कलाकार शिवानी, रितेश, संगीत पॉल, ऐश्वर्या व अवंतिका को अनुज निगम ने मेडल पहनकर सम्मानित किया।

लोकसभा उम्मीदवार गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा नामांकन कराया

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के कानपुर लोकसभा प्रत्याशी की नामांकन पदयात्रा कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से प्रारंभ होकर कचहरी चेतन चौराहे तक पहुंची।नामांकन पदयात्रा के प्रारंभ होने की अवसर पर इंडिया गठबंधन दल के सभी घटक दल के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा आज मौजूद अपार जनसमूह साबित कर रहा है कि इस नामांकन पदयात्रा के स्वरूप में कानपुर लोकसभा से इंडिया का गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने कहा कानपुर का सुंदर भविष्य कानपुर के लोगों के साथ मिलकर कानपुर का बेटा और भाई ही बनाएगा और पिछली यूपीए सरकार के बाद रुके हुए विकास कार्य इस प्रकार कराए जाएंगे जिससे कानपुर की जनता लाभान्वित हो और उनके बच्चों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े कानपुर में प्रेम और सौहार्द का वातावरण विकसित और कायम रखेंगे।नामांकन पदयात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने नामांकन पदयात्रा में आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।नामांकन जुलूस में सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, आप अध्यक्ष अनुज शुक्ला ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अशोक तिवारी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम प्रसाद कनौजिया, विधायक अमिताभ बाजपेई ,हसन रूमी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, मिंटू यादव, बंटी ,पिंटू ठाकुर,सोहेल अख्तर अंसारी पूर्व विधायक सतीश निगम नेक चंद भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व महिला अध्यक्ष शबनम आदिल दिलीप शुक्ला ,डॉक्टर आरके जगत, टार्जन ,नूर आलम अज्जू,अमनदीप सिंह गंभीर, अरविन्द त्रिवेदी,संजय सिंह ,महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू ,अरुण दिवेदी, मनोज त्रिवेदी,हर प्रकाश, उपस्थित हुए!

विश्व पुस्तक दिवस पर लायर्स एसोसियेशन के पुस्तकालय मंत्री का हुआ सम्मान

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने लॉयर्स एसोसिएशन के राजेश परिहार का किया वरिष्ठ अधिवक्ता भानू प्रताप द्विवेदी ने विश्व पुस्तक दिवस पर बोलते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार विलियम शेक्सपियर के सम्मान में विश्व पुस्तक दिवस प्रति वर्ष 23 अप्रैल को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर आज हम लोगों ने दि लायर्स एसोसिएशन के पुस्तकालय मंत्री राजेश परिहार को माला एवम अंगवस्त्र पहना कर संस्था कार्यालय में सम्मानित किया। इस सम्मान का उद्देश्य लोगों में पुस्तकालय जाकर या पुस्तकों को घरों में लाकर अच्छी-अच्छी पुस्तके पढ़कर समाज को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करना है जिसका सूत्र हैशिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने सभी पढ़े सभी बढ़े इसी के साथ विश्व पुस्तक दिवस की सभी को बधाई दी।अंत में मिष्ठान वितरित किया गया। प्रमुख रूप से पं रवीन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन अरविन्द दीक्षित संजीव कपूर आयुष शुक्ला गायत्री मिश्रा देवी प्रसाद त्रिपाठी पूजा गुप्ता मो गुलफाम उत्तम गुप्ता शुभम चौहान अमरदीप वर्मा शिवेंद्र चौहान अनूप गुप्ता सतीश त्रिपाठी राजुल श्रीवास्तव नूर आलम प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे।

बूथ ही भाजपा संगठन की जड़ – मंत्री धर्मवीर

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के चुनाव में संगठन की सबसे निचली इकाई बूथ अध्यक्षों की सक्रियता के चलते भाजपा घर-घर में प्रवेश कर गई है। बूथ अध्यक्षों का सम्मान करने व उन्हें आने वाले समय में किस तरह अपनी भूमिका और भी सक्रिय रूप से निभाना है इसकी जानकारी के लिए बिठूर विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की वृहद बैठक बिधनू में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापती ने कहा कोई भी वृक्ष तभी लंबी उम्र पाकर वट वृक्ष बन सकता है जब उसकी जड़े मजबूत हों। हमारे बूथ व उसके अध्यक्ष ही हैं हमारे संगठन की मूल जड़। यही कारण है आज भाजपा जो दो सांसदों से शुरू हुई थी पिछली बार तीन सौ पार गई थी इस मर्तबा निश्चित रूप से चार सौ पार जाएगी। यह हमारे बूथ अध्यक्षों की ही ताकत है कि हमारे बूथों कौ उखाड़ना तो दूर उन्हें हिला तक नहीं पा रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा भाजपा परिवारवाद पर नहीं चलती वह तो परिवारवाद की घोर विरोधी है। भाजपा विचार आधारित पार्टी है। यही कारण है हमारे कल के बूथ अध्यक्ष जेपी नड्डा व अमित शाह आज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में गृहमंत्री हैं। प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों की कड़ी मेहनत, परिश्रम और मजबूत प्रबंधन का ही परिणाम है जिसके चलते भाजपा लगातार चुनाव में जीत हासिल करती जा रही है। प्रत्याशी भोले ने बूथ अध्यक्षों के आगे नतमस्तक होते हुए कहा मैं अपने बूथ अध्यक्षों के साथ ही भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के मान, सम्मान, स्वाभिमान के लिए हर युद्ध लड़ने को तैयार हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा व संचालन रूपनारायण त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक दिनेश राय, पूर्व विधायक राम प्रकाश कुशवाहा, गणेश यादव, रमेश यादव, अरुण कोरी मौजूद रहे!

छेड छाड की शिकार युवती न्याय के लिए खा रही है दर दर की ठोकर

0

पुलिस कमिशनर कार्यालय से भी युवती को डांट कर भगाया गया

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपु्न्नर (अमर स्तम्भ) /
थाना सजेती के बरिपाल निवासी युवती रौनक के साथ गांव के लड़के ने गलत नीयत से छेडछाड किया था | जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली थी | सजेती थाने के दरोगा यतेन्द्र पाल अभियुक्त व उसके परिवार से सांठ गांठ कर पीडित युवती व उसके परिवार को डराने धमकाने की कोशिष की | आरोपी लडके को गिरफ्तार करने की बजाय उसे भागने में मदद की | पीडिता का आरोप है की लम्बे समय से पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है | लेकिन पुलिस अधिकारी दरोगा यतेन्द्र पाल से बात करने के बाद पीडिता की शिकायत कि शिकायत को नजरन्दाज कर रहे है | पीडिता अपनी मां के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी | इस सम्बन्ध में दरोगा से जब बात कि गयी तो उसने मुकदमें में चार्टशीट लगाने की बात कही है| उधर आरोपी लडका गांव बरिपाल पहुँच गया है और बेखौफ पीडिता को और उसके परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है|
कही सुनवाई ना होने पर पीडिता राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कार्यालय मे पहुंची है | वीरेन्द्र कुमार ने कहा है की पीडिता को न्याय दिलाने के लिये पुलिस अधिकारियों से बात कि जायेगी |

घुमंतु समाज के 110 श्रद्धालुओं के हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा कर लौटने पर किया स्वागत।

0

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास की घुमंतू तीर्थ योजना के अंतर्गत दो दिन पूर्व हरिद्वार और ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर गया 110 यात्रियों का दल हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को सकुशल लौट आया। अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर सभी यात्रियों का स्वागत किया गया। घुमंतू जाति कार्य जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ यात्रियों का अभिनंदन किया। विश्राम और अल्पाहार के बाद यत्रियों ने अन्य लोगों के समक्ष तीर्थ यात्रा के अनुभव बांटे। अंजलि , मधु और तनु ने कहा कि वे पहली बार यात्रा गई थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यात्रा की बहुत बढ़िया व्यवस्था की। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। बढ़ारना के पिंटू नाथ ने कहा कि एक साथ 110 लोगों के समूह में तीर्थ यात्रा करने का अनुभव बहुत ही बढ़िया लगा। हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आभारी हैं । अन्य यात्रियों ने कहा वे अन्य परिचित लोगों को भी तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। लोहामंडी, हरमाड़ा, विद्याधरनगर सहित जयपुर की विभिन्न घुमंतु बस्तियों के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा कर आए हैं। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मां गंगा की गोद में डुबकी लगाई और पितृ तर्पण किया।।इससे पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में वेद माता मां गायत्री और समाधि स्थल पर प्रणाम किया।
उल्लेखनीय है कि घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से हर माह तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। न्यास की ओर से अब तक एक दर्जन से अधिक घुमंतु बस्तियों में अपनी बस्ती अपना हवन कार्यक्रम के तहत गायत्री परिवार के माध्यम से हवन करवाए जा चुके हैं। हवन की श्रृंखला अभी जारी है

Breaking News