■ रेजांगला शहीद रज कलशयात्रा के नुआपाड़ा, बलांगीर आदि जिलों में पंहुचने पर देश प्रेमियों, यादव बंधुओं ने किया जोरदार स्वागत
घनश्याम सिंह
दैनिक अमर स्तम्भ
कानपुर (उप्र)
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा संचालित रेजांगला शहीद रज कलशयात्रा जोश खरोश से उड़ीसा में निकली,इस दौरान देश प्रेमियों, यादव बंधुओं ने रेजांगला शहीद रज कलशयात्रा का जोरदार स्वागत किया।।
राष्ट्रीय संयोजक – कलशयात्रा व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा महा सचिव दिनेश यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा संचालित रेजांगला शहीद रज कलशयात्रा ने उड़ीसा के नुआपाड़ा, बलांगीर जिलों में भ्रमण किया इस दौरान देश प्रेमियों व यादव बंधुओं ने कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया, यात्रा आज कालाहांडी जिले में प्रवेश करेगी, कल बलांगीर जिले में यात्रा का अद्भुत प्रदर्शन रहा 180 किलोमीटर के रोड शो में लगभग 1000 मोटरसाइकिल, 125 कारें व लगभग 15000 पुरुष महिलाऐं सम्मिलित हुई, पूर्वी जोन प्रभारी पीतांबर दास ,विधायक लक्ष्मण बाग , युवा अध्यक्ष प्रदीप बेहरा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दास , प्रदेश उपाध्यक्ष लम्बोदर निहाल ,प्रदेश यात्रा प्रभारी नंदलाल सिंह , रामलाल हंस , महिला अध्यक्ष संयुक्ता बेहरा , गोविंद पंचार , पूर्व विधायक हितेश यादव , भारत यादव , सहित अनेक गणमान्य यादव बंधु शामिल रहे।।