महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कानपुर नगर की जिलाध्यक्ष श्रीमती रत्ना यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महिला महासभा द्वारा 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को सर्वजातीय बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा श्रीमती प्रभा कुमारी यादव तथा श्रीमती बीना यादव के मार्गदर्शन में राधाकृष्ण मंदिर, रामादेवी चौराहा, निकट थाना चकेरी,कानपुर नगर में किया गया । मन्दिर में सरस्वती पूजन के साथ सभी बहनों को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सुहाग की सामग्री प्रसाद रूप में वितरित की गई।कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारी बहनें रीना यादव, अंजू यादव, राजकुमारी यादव, नीरजा यादव आदि सहित स्थानीय बहनों ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया।