रिपोर्ट – निरंजन जायसवाल
अमर स्तम्भ। अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली से डॉ.अखिलेश कुमार, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक सह डॉ.एल.के.वी.डी. ताजपुर, समस्तीपुर को शिक्षण, शोध, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के प्राध्यापकों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। डॉ.अखिलेश कुमार शैक्षणिक और अकादमिक कार्य में सक्रिय रहते हैं। इनके मार्गदर्शन में मुजफ्फरपुर में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण हुए थे। जिसमें कुछ प्राध्यापक भी हो चुके। दरभंगा में भी इनके मार्गदर्शन में लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों ने नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण किया है। डॉ. कुमार लगातार ज्ञान की अलख जगा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. आलोक प्रभात, डॉ. प्रभात रंजन कर्ण, डॉ.उदय कुमार, श्री निशिकांत जायसवाल, डॉ जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, डॉ.मुकुंद कुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार महतो, विकास कुमार महतो, पंचलाल महतो और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बधाई दिया।