AMARSTAMBH

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के नेता दौलतपुर गांव पहुंचकर दुखी परिवार को दी सांत्वना: यादवेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर देहात अकबरपुर रंनियां विधानसभा के मड़ौली दौलतपुर गांव में चार लोगों की मौत की खबर सुनकर समाजसेवी लोगों का निरंतर तांता लगा हुआ है आज अखिल भारतवर्षीय यादवमहासभा उत्तर प्रदेश के महासचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख क़कवन पूर्व मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता स्व बाबू जगदेवसिंह के पुत्र यादवेंद्र प्रताप सिंह दीपू, जिला अध्यक्ष मजदूर सभा चौधरी सरनाम सिंह, अधिवक्ता मनवीर सिंह पाल,जिला सचिव रामचंद्र यादव, जिला महासचिव मजदूर सभा अनुज कुमार युवा समाजसेवी पंकज यादव देवेंद्र कुमार दीपक यादव मौके पर पहुंचकर सेक्टर प्रभारी रामशंकर यादव,मुकेश यादव,दिनेश यादव, बदन यादव,रजनीश यादव, दिनेश यादव आशू सहित परिवार के सदस्यों को आश्वासित किया कि दुःख की घड़ी में अखिल भारतवर्षीय यादवमहासभा व समाजवादी पार्टी आपके साथ है महासचिव प्रमुख यादवेंद्र सिंह दीपू ने कहा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही प्रदेश से प्रतिनिधि मंडल दौलतपुर गांव पहुंचेगा और मौके की हकीकत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करायेगा। घटना अति गंभीर होने के कारण पूरे प्रदेश में लोगों को दिल झकझोर दिया है और क्षेत्रीय जनता व परिवार में भाजपा सरकार के मंत्री सांसद व मुख्यमंत्री का इस दर्दनाक मौतों का संज्ञान न लेना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads