AMARSTAMBH

अग्रवाल परिवार ने दिया पर्यावरण सेवा का संदेश

जयपुर, 16 जून अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान के तहत श्रीरामपुरी पार्क में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के सक्रिय सदस्य श्रीकान्त गोयल एवं रवि गुप्ता ने सर्व समाज और आमजन को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
इस अवसर पर आगामी वर्षा ऋतु में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में कैप्टन हनुमान सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह, हीर सिंह, धन सिंह, मदन चौधरी, सत्तार खान, आर एस विश्वकर्मा , राजेश्वर सिंह , सरोज रावत,शिखा गुप्ता,सावित्री सिंह, सन्तोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मातृशक्ति की भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने अग्रवाल परिवार की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और पर्यावरण की रक्षा में सहयोग देने का आह्वान किया। यह अभियान न केवल पेड़-पौधों की महत्ता को रेखांकित करता है, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित करता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads