पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के क्लब लायर्स क्लब द्वारा कानपुर कचहरी में अधिवक्ताओं को पेंशन देने की मांग को लेकर के एक आवश्यक बैठक का आयोजन लायंस क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष शेष कुमार बाजपेयी एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरमेन उमाशंकर त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। लायंस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में लेस क्लब के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि सरकार आज तक अधिवक्ता हितों में केवल घोषणाएं ही करती रही जबकि वास्तविकता में उन्होंने कुछ भी नहीं आज तक किया । बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की नई दिल्ली में पंडित कन्हैयालाल मिश्र मेमोरियल कमेटी द्वारा आयोजित सेमिनार में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वस्त किया था कि सरकार वकीलों की मेडिकल एवं जनरल इंश्योरेंस की दिशा में गंभीर है आंकड़े मिलने पर सकारात्मक निर्णय लेने की तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर भी सकारात्मक विचार सरकार करेगी. लेकिन आज़ तक कोई भी कार्यवाही सरकार द्वारा नही की गयी जिससे आम अधिवक्ता लाभान्वित हों सके। लायर्स क्लब की बैठक को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सलाहकार सियाराम पाल एडवोकेट ने कहा पूर्व की सरकारों ने भी केवल आश्वासन देने का काम किया जैसे कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एवं न्याय मंत्री भारत सरकार रवि शंकर प्रसाद ने 13 फरवरी 2012 और 3 जून 2019 को नई दिल्ली में प्रेस सम्मेलन में ऐलान किया था कि देश वकीलों की कल्याण के लिए हमने एक कमेटी गठित की है जो 3 माह में रिपोर्ट मिलने पर इंश्योरेंस सहित पांच मांगे शामिल हैं जिन्हें सरकार तुरंत लागू करेगी लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं किया गया है। आज अधिवक्ताओं की लगातार हत्याएं हो रही हैं अधिवक्ताओं के विरुद्ध घटनाओं की बाढ़ आ गई है मंदिर की घंटी की तरह हर व्यक्ति बजाता है चला जाता है अपने आप को आज अधिवक्ता कहने में बताने में भी शर्म आने लगी है यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। बैठक का संचालन करते हुए इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बार काउंसिल आफ इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह में एक मार्च 2014 को कहा था कि अगर मैं भविष्य में प्रधानमंत्री बना तो केंद्र सरकार की बजट में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अलग से बजट का प्रावधान करूंगा लेकिन नरेंद्र मोदी जी आज प्रधानमंत्री बन गए लेकिन उन्होंने आम अधिवक्ताओं के हित के लिए आज तक कोई भी कार्य नहीं किया। लाइव क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेष कुमार बाजपेई ने कहा की सरकार अधिवक्ता कल्याण निधि 15 लाख करें तथा आम प्रैक्टिशनर अधिवक्ता की उम्र 60 वर्ष होने पर उन्हें प्रतिमाह ₹20000 की पेंशन तथा अधिवक्ता की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को पेंशन प्रदान की जाए इसके साथ ही साथ प्रत्येक अधिवक्ता का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा तथा अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी मेंटेन करने के लिए 2000 प्रतिमाह अनुदान दिया जाए तथा अधिवक्ता पेशे को अपनाने वाले विधि छात्रों को ₹10000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाए। बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओं कों विधि के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्य व अतुलनीय योगदान के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज की बैठक में प्रमुख रूप से सियाराम पाल एडवोकेट नीरज कुमार पासी एडवोकेट राघवेंद्र सिंह पाल एडवोकेट नरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट श्री राम गौतम एडवोकेट श्याम सिंह चंदेल एडवोकेट शिवकरण सिंह यादव एडवोकेट राम सुमेर एडवोकेट रोहित रोहित सिंह यादव एडवोकेट राजेश सिंह यादव एडवोकेट बाबूराम सचान एडवोकेट शिव प्रकाश सिंह पाल एडवोकेट कृष्ण जी यादव एडवोकेट विनय कुमार बाजपेई एडवोकेट विजय प्रकाश वर्मा एडवोकेट विमल पासवान एडवोकेट बालकिशन यादव एडवोकेट आर डी शुक्ला एडवोकेट सत्येंद्र सिंह एडवोकेट दिनेश सिंह राठौर एडवोकेट नीलम वर्मा एडवोकेट अनीता देवी एडवोकेट नीरज कुमार एडवोकेट शशी कुमार त्रिपाठी एडवोकेट अखिलेश कुमार गुप्ता एडवोकेट बीडी दुबे एडवोकेट बेटा लाल दिवाकर एडवोकेट शेष कुमार बाजपेई एडवोकेट तेज बहादुर पाल एडवोकेट सुनील कुमार एडवोकेट उमाशंकर त्यागी एडवोकेट विशाल पाल एडवोकेट संतोष कुमार एडवोकेट महेश स्वरूप एडवोकेट शाकिर अली एडवोकेट कृष्ण गोपाल जायसवाल एडवोकेट जगजीवन राम एडवोकेट बाबूलाल वर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।