एसपी कानपुर देहात ने अधिवक्ताओ को कार्यवाही का दिया भरोसा
मुकेश कुमार
कानपुर देहात (अमर स्तम्भ)। समाज को भय मुक्त व न्याय दिलाने वाला अधिवक्ता समाज खुद ही अपराधियों के भय से जब भयभीत हो तो वह समाज के पीड़ित उपेक्षित व्यक्तियों को न्याय कैसे दिला पाएगा ।
उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने अधिवक्ता सुमन कश्यप की चाची की कथित हत्या कर लाश गायब करने तथा परिवार को आरोपियों द्वारा धमकाने के विरोध में कही ।
शुक्रवार उक्त प्रकरण को लेकर जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति से मिलकर हत्यारो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की । जहां पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने सी.ओ. अकबरपुर कानपुर देहात को उक्त प्रकरण की जांच देकर कठोर कार्यवाही का अधिवक्ताओं को भरोसा दिया तथा आश्वासन दिया कि अधिवक्ता परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाएगी ।
अधिवक्ता सुमन कश्यप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते कहा कि मेरे भाई सीता राम कश्यप निवासी इंडलपुर लालू ने पुलिस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर चाची रामकली की हत्या कर शव गायब करने की शिकायत की तो आरोपी गण धमका रहे। शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई ।
प्रतिनिधि मंडल मे अधिवक्ताओं में शशि भूषण द्विवेदी सुमन कश्यप काशिफ अली श्रीमती वंदना गुप्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह रमेश चंद्र सिंह गौर जितेंद्र बाबू महेंद्र सिंह महेश कश्यप आदि शामिल रहे।