आयोजित रहे चित्रांकन प्रतियोगिता में विद्यालय ने अर्जित किया प्रथम स्थान
मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ के सुरतपुर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अनुमंडल स्तरीय आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर एक बार फिर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के बीच एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आयोजित प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें निबंध , क्विज, पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित थी। बताते चलें कि सभी विद्यालयों के बीच आदर्श पब्लिक विद्यालय के बच्चे उज्वल कुमार, आकृति कुमारी पिता संतोष कुमार , आंचल कुमारी पिता अमोद कुमार सिंह, अंशु कुमारी पिता मुकेश ठाकुर आदि एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। जिसने पदाधिकारियों को भी आकर्षित कर दिया। इसी सिलसिले में चित्रांकन प्रतियोगिता अंतर्गत अंतिम मूल्यांकन के दौरान आदर्श पब्लिक स्कूल सूरतपुर को पदाधिकारीयों के द्वारा प्रथम स्थान दिया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों को मिली सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक श्री शंकर कुमार मालाकार ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी बच्चों ने सराहनीय प्रतिभा प्रस्तुत की है।उन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता में रंग चितेरे बच्चों को शुभकामना एवं प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। उनके अंदर की कलात्मक शिक्षा को भरपूर बढ़ावा शिक्षा विभाग की ओर से प्रदान किया जा रहा है।