AMARSTAMBH

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद टीम ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर जनसमस्याओं से कराया अवगत

महेश प्रताप सिंह

लखनऊ (अमर स्तम्भ) । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद टीम ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर जनसमस्याओं को कराया अवगत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं का जल्द निस्तारण हेतु दिया आश्वासन, शिक्षा, चिकित्सा समेत कई मुद्दों पर की चर्चा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकोर्ट अधिवक्ता दुर्गेश राजपूत की अगुवाई में टीम ने लखनऊ पहुंच कर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। टीम द्वारा डिप्टी सीएम को जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा समेत कई मुद्दों पर बात हुई है सबसे ज्यादा अहम मुद्दा रहा शिक्षा का रहा। डिप्टी सीएम ने समस्याओं का जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन डिप्टी सीएम ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए आलाधिकारियों को फोन कर समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया और साथ ही परिषद के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और टीम अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद टीम को हर संभव मदद का अश्वासन दिया। संस्था पिछले कई वर्षों शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में निशुल्क कर रही कार्य, बतातें चले कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संस्था कानपुर पिछले कई वर्षों से लगातार शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों पर निःशुल्क काम कर रही है। कानपुर में गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है। साथ ही संस्था द्वारा बच्चों को समय-समय पर निशुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित की जाती है, डिप्टी सीएम से मुलाकात करने में कोर कमेटी मेंबर अमित राजपूत, कानपुर इकाई जिला विनय वर्मा, सह जिला प्रभारी सौरभ पांडेय, जिला सह प्रभारी सर्वेंद सिंह (रजत) राजपूत, सुरेंद्र मौर्या आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads