मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ). उन्नाव टर्बो इवेंट के बैनर तले हर साल आयोजित होने वाले मॉडल ऑफ़ यूपी सीज़न सेवन का आयोजन उन्नाव के होटल शिवा इन में किया गया जिसमे मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, किड्स मॉडलिंग के साथ ब्राइडल मेकअप का ग्रैंड फिनाले हुआ
कार्यकम के उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, बाँदा फ़तेहपुर, कानपुर देहात, झाँसी, व चंडीगढ़ से भी प्रतिभागिओं ने हिस्सा लिया
ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ऑफ़र यूपी में प्रथम पुरूस्कार जानवी द्वितीय अरुणा व तृतीय पुरस्कार निधि को मिला
शेष १२ मेकअप आर्टिस्ट को विभिंन सब टाइटिल दिये गये
मिस्टर और मिस मॉडल आफ़ यूपी का खिताब उन्नाव के अब्दुल्ला व अलीशा ने जीता तो द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश : निश्चय और राज ने अपने नाम किया, गर्ल्स में अलीशा प्रथम अवनी द्वितीय तूबा तीसरे स्थान पर रही
सभी विजेताओ को निर्णायक मंडल की रिदम बाजपेयी मीनू सचान आशी मिर्जा, शैलू वर्मा वर्मा,रेहान मिर्जा, सैमी वर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी और क्राउन देकर सम्मानित किया
वहीं डांस प्रतियोगिता कर्तव्य को प्रथम, अथर्व को दूसरा व मानित को तीसरा स्थान मिला
गायन में तेजस को प्रथम अकिब दृतीय व आशीष को तृतीय पुरुस्कार मिला
आयोजकों में अरुण गोस्वामी व लक्ष्य निगम यूसुफ ख़ान से सभी का आभार व्यक्त किया