AMARSTAMBH

अब जानवर पकडे़ जाने पर जुर्माना नही बल्कि नगर निगम जब्त करने की कार्यवाही करेगा।

अनिल कुमार संवाददाता

कानपुर – मंगलवार को महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का शिविर वार्ड 62 में किया गया। क्षेत्रीय जनता ने बताया की भाभा नगर, गदियाने में चट्टा सचालकों द्वारा क्षेत्र में गन्दगी व्याप्त है, जिसको लेकर महापौर ने मौके पर निरीक्षण किया जहा जानवरों द्वारा भाभा नगर गलियों में गोबर की गन्दगी फैली थी महापौर ने पशु चिकित्साधिकारी आर0के0निरंजन को भाभा नगर और गदियानें में आज से ही डुगडुगी बजाकर चट्टा संचालको को एक सप्ताह के अन्दर स्वतः चट्टा हटाने हेतु सूचित करने का निर्देश दिया और यह भी कहा की यदि एक सप्ताह के भीतर जानवर नही हटाये गये तो अगली बार नगर निगम द्वारा जानवर जब्त कर लिये जायेगें। वही दूसरी समस्या मार्ग प्रकाश से समबन्धित थी जिसको महापौर ने संज्ञान में लेकर अपर नगर आयुक्त आवेश खान को वार्ड में एक आउटसोंर्सिग जेई को तैनात करने के आदेश दिए महापौर ने साफ सफाई को लेकर संबंधित अधिकारी को क्षेत्र में गन्दगी न होने की हिदायत दी। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 16 शिकायते आयी जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
वही महापौर आपके वार्ड का दूसरा कार्यक्रम वार्ड 31 छतमरा में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जनता ने बताया की क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर कोई भी कर्मचारी नही आता जिस पर महापौर ने जेड एस ओ को हर गॉव में 5 कर्मचारी लगाने का आदेश दिया एवं सभी कर्मचारियों को सुचारू रूप से कार्य करने का निर्देश दिया महापौर आपके वार्ड में मार्ग प्रकाश से समबन्धित समस्याओं को लेकर महापौर ने प्रभारी मार्ग प्रकाश विधासागर यादव को तत्काल 15 लाइटें लगवाये जाने हेतु आदेशित किया। वार्ड 31 महापौर आपके कार्यक्रम में कुल 12 समस्याऐं आयी जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads