महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। अलविदा जुमा व ईद उल फितर को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी , सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभीषेक कुमार पांडेय द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। मस्जिदों के बाहर भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट कानपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
Post Views: 141