AMARSTAMBH

अलीगंज पुलिस की मेहनत रंग लाई मोहर्रम जुलूस में रही भारी भीड़भाड़, जुलूस निकला शांति पूर्वाक

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

अलीगंज/ बरेली ——–अलीगंज 6 जुलाई को मोहर्रम के मौके पर अलीगंज कस्बे में ताजियों का जुलूस निकाला गया जिसमें रहगांव, अमरोली, गैनी,
चुराहा, किशनपुर, राजपुर कला सभी इमामबाड़ों से ताजिए निकल कर जुलूस में शामिल हुए, जिससे बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी याद-ए-हुसैन में डूबे लोगों ने ताजियों को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से रोशन कर रखा था। जिसमें जगह जगह शरबत का लंगर का इंतजाम किया गया कस्बे में या हुसैन या हुसैन का मातम मानते हुए मेन चौराहे से शुरू होकर कस्बे की मेंन मार्केट होते हुए करबला के लिये रवाना होते हुए चले गए। ताजिए जुलूस के दौरान ग्राम प्रधान शाकिर खान आईएम सी नेता मोहम्मद आरिफ, सैयद मतलूब ,फईम खान पूर्व प्रधान रहगांव आदि सामाजिक लोगों ने सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी कस्बे में कई जगह गांव के लोगों द्वारा मीठा शरबत पिलवाया इस मौके पर कस्बे में मौजूद रहे समाज सेबी लोगों का व्यवस्था संभालने में विशेष सहयोग रहा। और इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। थाना प्रभारी राजित राम की मेहनत रंग लाई कोई भी विवाद नहीं हुआ शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया
इस मौके पर एडीएम प्रशासनिक एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, सीओ आंवला नितिन कुमार, अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads