AMARSTAMBH

अलीगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

अलीगंज /बरेली——-थाना अलीगंज पुलिस ने अन्तरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं। यह गिरोह बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन्हें अन्य जनपदों में बेचता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने पुलिस टीम को लगाकर 30 जून की रात चेकिंग के दौरान अलीगंज पुलिस टीम ने कैनी मढी के पास महोबा जाने वाले रास्ते से नमन पुत्र हरिकेश निवासी ग्राम महोबा को गिरफ्तार किया। उसके पास से स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद हुई। पूछताछ में नमन ने अपने साथी अजय उर्फ राजू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बाजपुर का नाम बताया, जिसे पुलिस ने रोहतापुर झाला से गिरफ्तार किया। अजय के कब्जे से तीन और बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस , एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस के अलावा एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे शिक्षा में कमजोर थे और पैसे की लालच में आकर गलत संगत में पड़ गए। दोनों ने खुद को बाइक चोर गिरोह का सदस्य बताया और बताया कि चोरी की गई बाइकों को अन्य जनपदों में बेचकर शौक पूरे करते हैं और परिवार का खर्च चलाते हैं। दोनों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है और वे 8वीं-9वीं तक ही पढ़े हैं।

पुलिस ने मामले में थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. मनोज कुमार, मुकेश कुमार, प्रणव श्रोत्रिय, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल प्रशांत कुमार और आदित्य कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads