
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी
अलीगंज/बरेली——– थाना अलीगंज पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं बनाने के उपकरण समेत एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगल में ग्राम रोहतापुर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों के साथ अभियुक्त काका सिंह निवासी ग्राम रोहतापुर झाला को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस ने लोहे के ड्रम से लगभग 100 लीटर लहन नष्ट किया। उक्त काका सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं।पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीगंज प्रभारी निरीक्षक राजित राम, उप निरीक्षक अब्दुल कादिर, कांस्टेबल ब्रह्मानंद और त्रिवेंद्र कुमार शामिल रहे।