AMARSTAMBH

अलीगंज पुलिस हुई सक्रिय तीन अफीम तस्करों को पकड़ कर भेजा जेल

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली

(अमर स्तंभ)
अलीगंज/ बरेली———अलीगंज पुलिस ने दो अलग अलग स्थान से तीन लोगों को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है विशारतगंज रोड पर तिगाई दत्त नगर की तरफ जाने वाले रोड से दिनांक 8 अप्रैल 2025 को रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर गस्त के दौरान पप्पू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गैनी थाना अलीगंज जिला बरेली मय 602 ग्राम अवैध अफीम के गिरफ्तार किया गया दूसरी तरफ अलीगंज पुलिस ने अलीगंज गेनी रोड से करबला जाने भले रोड से दो अभियुक्त 801 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिए जितेंद्र सिंह पुत्र तालेवर अनुज सिंह पुत्र अमरपाल को अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अलीगंज पुलिस की सतर्कता से एक ही दिन में तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से दो मोबाइल ब एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है । बताया जाता है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा काफी समय से चल रहा है

गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम मय टीम के साथ मौके पर मौजूद थे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads