AMARSTAMBH

अलीगंज में तीन बहनें स्कूल से लापता, दो को पुलिस ने किया बरामद, एक अब भी गायब

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी (अमर स्तंभ)

अलीगंज/बरेली —– अलीगंज पुलिस ने लापता तीन बहनों में से दो को खोज लिया है.जबकि एक की तलाश जारी है. यह तीनों बहनें गुरुवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी स्कूल से अपना रिजल्ट लेकर घर नहीं पहुंची और गायब हो गई घरवालों ने काफी तलाशने के बाद जब कोई खबर नहीं लगी तो पीड़ित परिवार ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई आनन फानन में बरेली पुलिस अधिकारियों ने लड़कियों की तलाश के लिए टीम गठित की आज शुक्रवार को तीन में से दो बहने बरामद कर ली गई है. एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने दो छात्राओं के बरामद होने की जानकारी दी है.

एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा ने बताया कि थाना अलीगंज में वादी द्वारा एक सूचना दी गई कि उनकी तीन बेटियां जिनकी उम्र दस , तेरह,और सोलह वर्ष है वह तीनों अपने स्कूल परीक्षाफल लेने के पश्चात गायब हो गई और घर नहीं पहुंची.इस मामले मुकदमा पंजीकृत कर 6 टीमों का गठन किया गया यह संकेत मिला था कि तीनों ने लखनऊ का रुख किया है इसमें कई टीमें संयुक्त रूप से कम कर रही थी शुक्रवार सफलतापूर्वक दो बालिकाओं को रिकवर कर लिया गया है तीसरी बच्ची को ढूंढा जा रहा है इसमें कार्रवाई जारी है .

परिजनों ने बताया हर रोज की तरह यह लड़कियां स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो परिवार वालों ने चिंता जताई आसपास में लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली देर शाम तक बच्चियों का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने टीम को गठन करके दो बच्चों को ढूंढ लिया है तीसरी की तलाश मे पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है.

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads