महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। रावतपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रावतपुर गांव निवासी रोहित सोनी पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा अवैध देशी शराब लेकर बेचने की फिराक मे घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कैलाश नगर पुलिया के पास से आरोपी रोहित सोनी को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 पाउच अवैध देशी शराब (मस्तीह बांड) बरामद किया है। रावतपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मयंक सिरोही, उप निरीक्षक यूटी आकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संजीव द्विवेदी, कांस्टेबल सतीश चन्द्र शामिल रहे।
Post Views: 15