मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव (दैनिक अमर स्तंभ) पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.03.2025 को एस.ओ.जी., सर्विलांस व थाना कोतवाली कोतवाली सदर की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत फूड कोस्टा रेस्टोरेंट, फ्लोर हाउस रेस्टोरेंट, पिज्जा केव रेस्टोरेंट में छापा मारा गया जिसमे पुलिस द्वारा 1. साहिल चौधरी पुत्र रोहित निवासी 1355 सेक्टर ए पीडी नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 2. रमन पुत्र सुरेश निवासी कुटी बन्जौरा थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 3. विशाल पुत्र राजकुमार निवासी पटियारा मांखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 4. सूरज पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रिठनई थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष 5. हर्षित शुक्ला पुत्र रवि शुक्ला निवासी 06 बुधवारी धवन रोड उन्नाव थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 27 वर्ष 6. अनूप पुत्र सुशील निवासी सेण्टजूस वाली गली पीताम्बर नगर कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 7. पीयूष पुत्र अनिल सोनकर निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष 8. सूरज पुत्र गिरजा शंकर निवासी 100 पुरारी बाजार थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर मौके से अवैध 21 हुक्का, 18 चिलम, 18 पाइप, 02 हीटर, 08 चिमटी, 02 पैकेट कोयला, 23 पैकेट तंबाकू व 03 डिब्बी तंबाकू बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ मे थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 232/25 धारा 271 बीएनएस व 4/21 सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
