महेश प्रताप सिंह (डिजिटल हेड) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) । कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अहिल्याबाई होलकर के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित एवं उद्यमी संजीव दीक्षित को सम्मानित किया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नवीन मार्केट में आज अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल दिक्षित जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव दीक्षित को राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । आज के कार्यक्रम में अहिल्याबाई होलकर के जन्म दिवस पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रशांत वाजपेई अंकित एवं कलम एक स्वैच्छिक संस्था के सचिव डॉ विपिन शुक्ला एवं गंगा समग्र के पश्चिम जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।