AMARSTAMBH

आंधी बरसात में झुका विद्युत पोल, नहीं हो सका सीधा

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
*कभी भी हो सकती है गंभीर दुर्घटना*
एटा/जलेसर~ चार दिन पूर्व आई आंधी और बरसात के चलते जलेसर निधौली मार्ग पर स्थित माया कोल्ड स्टोरेज के सामने ट्रांसफार्मर रखे हुए दोनों विद्युत पोल झुक गए हैं। पास ही दूसरा विद्युत पोल होने के कारण दुर्घटना घटित नहीं हुई। तमाम शिकायतों के उपरांत भी विद्युत विभाग के कानों पर जू नहीं रेग रही है।

जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 24 घंटे विद्युत व्यवस्था में मात्र 10 घंटे ही विद्युत सप्लाई चल पा रही है। वह भी टुकड़ों में आने-जाने का क्रम निरंतर जारी है जबकि बीते 6 माह में करोड़ों रुपया खर्च कर विद्युत पोल और जर्जर तारों की मरम्मत करायी गयी है।
व्यापारी नेता राकेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता सहित दर्जनों व्यापारियों ने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि तत्काल विद्युत पोलों को सही करा कर उस पर रखे ट्रांसफार्मर को भी सही कराया जाय अन्यथा की स्थिति में विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads