जयपुर – झोटवाड़ा निवारू रोड अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजिस्टर्ड के तत्वावधान में रविवार को झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड पर जनसेवा और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राहगीरों को आइसक्रीम वितरित की गई, जिससे उन्हें चिलचिलाती गर्मी में राहत मिली। कार्यक्रम में आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ” अभियान के तहत पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को “एक व्यक्ति, एक पेड़” लगाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस आयोजन में कृष्णावतार अग्रवाल, श्रीकांत गोयल, विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश, रवि गुप्ता, बनवारी, विकास गुप्ता, लक्ष्मण, मुकेश बंसल, कमलेश बिलानदपुर, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, नमीता अग्रवाल, कुसुम, किरण गुप्ता, संगीता अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाने की आवश्यकता पर बल दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहित कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। अग्रवाल परिवार सोशल ग्रुप द्वारा जनसेवा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का यह प्रयास सराहनीय एवं प्रेरणास्पद रहा।
