पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आईएमए कानपुर द्वारा आयोजित होने वाली आई.एम.ए. क्रिकेट प्रीमियर लीग के संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन “सेवा मंदिर”, आई.एम.ए. कार्यालय, 37/7, परेड में किया गया,
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉ. अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. विकास मिश्रा, सचिव, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. संजय गुप्ता, को चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. कुणाल सहाय, उपाध्यक्ष, डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव, डॉ निशांत सौरभ सक्सेना, क्रीड़ा सचिव, डॉ. मानव लूथरा, संयुक्त क्रीड़ा सचिव कानपुर ने संबोधित किया।इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 14-14 ओवर के कुल 11 लीग मैच होगे (दोनों दिन 5/6 मैच खेले जाएंगे), जिसके उपरांत शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
Post Views: 29