

अमर स्तम्भ समाचार पत्र प्रतिनिधि
एटा/जलेसर
आदिशक्ति मां भगवती श्री दुर्गा महारानी एवं श्री हनुमान जी महाराज महोत्सव के अंतर्गत मां दुर्गा मंदिर महावीर गंज में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस निकली कलश यात्रा में आकर्षक झांकियों ने मन मोहा इस्कॉन मंदिर से आई ब्रह्मचारिणियों ने कलश यात्रा में मनमोहक दृश्य कायम किया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के अनुसार मां दुर्गा मंदिर से प्रातः काल कलश यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा में माता बहने के द्वारा सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में आकर्षक झांकियो के साथ-साथ मां महाकाली अपना तांडव दिखाती हुई चल रही थी। इस्कॉन मंदिर वृंदावन से आए कलाकारों का धार्मिक आयोजन देखने लायक था।
शोभा यात्रा महावीरगंज से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर होती हुई पुनः महावीरगंज में मां दुर्गा मंदिर पर संपन्न हुई।
इस दौरान शोभा यात्रा में पवेंद्र सिंह पम्मी ठाकुर, दीपक वार्ष्णेय, संजीव वर्मा, हरीश वार्ष्णेय, विष्णु स्वर्णकार, हिरदेश्वर वार्ष्णेय, शशिकांत वार्ष्णेय, राजन वार्ष्णेय, अमित विद्रोही, प्रमोद कुमार, क्षितिज गुप्ता, कपिल देव वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय आदि सैकड़ो धर्म प्रेमी मौजूद रहे थे।