महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । शनिवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में चौकी मकनपुर परिसर में आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी (शांति समिति) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, समाजसेवियों, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, ताजिया रखने वाले व्यक्तियों तथा जुलूस आयोजकों ने प्रतिभाग किया।मोहर्रम के दौरान निकलने वाले सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु चर्चा की गई। आयोजकों से समुचित समन्वय बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की गई। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की आराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त, बिल्हौर सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।