
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
ग्राम पंचायत हथबंध में 9 फरवरी 2025 को फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से सरपंच सचिव ने निकाले 1 लाख 72 हजार रुपए नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायती राज चुनाव के घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में लागू हो गई थी तथा फरवरी 3 फरवरी से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी इसी मध्य 9 फरवरी को 15 वे वित्त में बैंकों में जमा राशि को वर्तमान सचिव कमल किशोर साहू एवं निवृतमान सरपंच देहुती वर्मा ने अलग अलग बिल लगाकर आहरण किए उसी तरह ग्राम में बिजली व्यस्था हेतु फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से 1लाख 20 रुपए का आहरण किया जबकि ग्राम पंचायत में कभी भी विद्युत व्यवस्था का कोई कार्य नहीं किया गया ग्राम में सफाई के नाम से रुपए आहरण किया गया जबकि चौक चौराहों में गंदगी ज्यों की त्यों पड़ी है ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के एक हफ्ता पूर्व रुपयों का आहरण कर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच किया जाय
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों जिम्मेदार व्यक्तियों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत हथबंध में मिष्ठान प्रसाद वितरण पर यह कहकर रोक लगा दी थी कि शासन द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है तथा चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अतएव किसी भी तरह शासकीय मद से कोई भी कार्य नहीं होगा जबकि ग्राम पंचायत हथबंध जनपद पंचायत सिमगा सहित बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित है तथा लाखों रुपए प्रति वर्ष की आय प्राप्त होती है उस पंचायत में पहली बार हुआ ग्राम पंचायत में बड़ा राजस्व आवक है साथ ही 15 वे वित्त के रुपयों का कागजी विकास कर रुपया आहरण कर लिया जाता है परंतु राष्ट्रीय ध्वज के लिए नहीं जिसके लिए ग्रामवासियों में जगह जगह चर्चा का विषय बना रहा
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामसुधार जांगड़े ने कहा ग्राम पंचायत हथबंध पांच साल तक भ्रटाचार किया विकास कार्य टप रहा भ्रष्टाचार के चलते सरपंच को धारा 40 के तहत अपना पद गवाना पड़ा
समाज सेवी हेम गायकवाड़ ने कहा कि जो 15 वे वित्त के रुपयों का आहरण साफ सफाई के नाम से किया गया है परंतु कही पर भी सफाई गंदगी नहीं हटाई गई है उसकी जांच की जाए साथ ही निकाले रुपयों का भौतिक जांच किया जाय।