पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। देश में विभिन्न जगहों पर दलितों,पिछड़ों,धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में आजाद समाज पार्टी प्रमुख एड चन्द्रशेखर आजाद के आवाह्न पर पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया!इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश सह संयोजक कौशल वाल्मीकि आज़ाद समाज पार्टी (कां०) कानपुर के जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) भरत भूषण सिंह, कानपुर महानगर प्रभारी सुनील कुमार,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा (विश्वकर्मा),भीम आर्मी जिला संरक्षक मूलचंद्र,जिला संयोजक राम गोपाल गोंड,निशांत कुमार,तुलसीराम,ओम प्रकाश आदि के साथ सैंकडों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।इस मौके पर बबली गौतम संगठन मंत्री आजाद समाज पार्टी ने बताया कि इस समय देश में कानून नाम की कोई चीज नही बची है जब देखो तब आये दिन बहुजन समाज के लोगो पर अत्याचार हो रहा है इसी क्रम में मथुरा जिले के करनावल थाना रिफाइनरी मे दलित उत्पीड़न की घटना तथा थाना सुरीर भगत सिंह नगरिया में दलित बेटियों की शादी मे कुछ सामंती सोच के लोगों ने मार-पीट कर कालिख पोतने का काम किया इस तरह की घटनाओं के विरोध में भाई चंद्रशेखर आजाद जी मथुरा जा रहे थे तभी कुछ सांमती मनुवादी सोच के अपराधियों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया जिसमे आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ता घायल हुए हैं।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा कि
ऐसी एक घटना कालिंदी थाना सरदाना मेरठ में भी हुई है ,इन सभी घटनाओं के विरोध में आजाद समाज पार्टी आगामी दिनों प्रदेश की विधान सभा के सामने भी धरना तथा विरोध प्रदर्शन करेगी।
हम बहुजन समाज के सभी साथियों से निवेदन करती हूं कि अगर इस तरह की घटनायें रोकना है और बाबासाहेब के मिशन को बचाना है तो आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को मजबूत करना होगा।