
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी
आंवला —–नगर के सरगम रिसोर्ट में चल रहे रासलीला महोत्सव के आठवें दिन श्रीधाम बरसाने के सुप्रसिद्ध रास मंडल ठाकुर श्री लाडली जी महाराज द्वारा अक्रूर गमन ,कंस वध भगवान श्री कृष्ण का व्रज से आना, कुब्जा उद्धार करना एवं भगवान परशुराम के दिए हुए धनुष का खंडन करना व कंस वध लीला का मंचन किया । यह लीलाएं देख भक्त गण अपने-अपने मुखसे कृष्ण जयकार करनेलगे । आठो दिन बड़ी सुंदर लीलाओं के भक्त जनों ने दर्शन किए ।इस आयोजन में आंवला नगर के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।महोत्सव में पधारे सभी भक्तजनों का रासलीला कमेटी के पदाधिकारी गणों ने सबका आभार व्यक्त किया ।मुख्य रूप से सेठ सूरजभान गुप्ता , बॉबी अग्रवाल,रानू अग्रवाल, धनवीर सिंह, अमित शर्मा ,राधे कृष्ण एडवोकेट, शिवेक खण्डेलवाल, नीटू खंडेलवाल, नरेश राजपूत एडवोकेट आदि मौजूद रहे ।