महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। थाना बजरिया पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार माल मुकदमा एवं लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता एसीएम तृतीय द्वारा की गई, नीलामी की प्रथम चरण में 11 लावारिस वाहन, 17 माल मुकदमाती वाहन व 02 सीज वाहन सहित कुल 30 वाहन सम्मिलित किए गए। इन वाहनों की अनुमानित लागत 1,82,400 रूपये रखी गई थी, किंतु अंतिम बोली 2,54,000 रूपये पर संपन्न हुई। अंतिम बोली पंकज जायसवाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी पुराना कानपुर के नाम रही। यह नीलामी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं विधिक निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई।
Post Views: 18