AMARSTAMBH

आपसी रंजिश में मारी गोली, अवैध  तमंचा सहित आरोपी गिरफ्तार । पीडित खतरे से बाहर। 

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट 

एटा/जलेसर ~  कोतवाली के कस्वा में  आपसी कहासुनी के बाद दलित युवक के मारी गोली। गोली लगने से  गम्भीर रूप से घायल अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह जाटव निवासी राजा का रामपुर को पुलिस व परिवार के सदस्यों द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर आगरा रेफर किया गया है। मां गायत्री स्कूल के सामने हुई गोलीबारी की घटना के उपरांत घायल युवक के पारिवारिक जनों एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानों से सामान फेंका विरोध करने पर व्यापारियों के साथ मारपीट की जिसमें हजारों रुपए का नुकसान होने की उम्मीद है मौके पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट किए जाने के कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठा भी बंद कर दिए पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार यादव को मौके से तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना के उपरांत भीम आर्मी के द्वारा घंटो तक बवाल किया गया है। सडक जाम कर  आवागमन अवरुद्ध किया गया है। उप जिलाधिकारी भावना विमल, क्षेत्राधिकारी पुलिस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव, थाना सकरौली प्रभारी रितु माहेश्वरी सहित भारी भरकम मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।काफी देर तक बात चीत व समझाने के बाद जाम खुलवा कर आवागमन सुलभ कराया गया है।  आधा दर्जन व्यापारियों का हुआ नुकसान एक व्यापारी के चोट भी आ गयी है। हंगामा के बाद एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह भी घटना स्थल पर  पहुंच कर स्थिति को संभाला। कोतवाली प्रभारी को थाना स्तर से विधिक कार्यवाही करने के लिए  निर्देश दिया। थाना स्तर से विधिक कार्यवाही ज़ारी है। जानकारी के अनुसार  अनिल कुमार के पेट से ऑपरेशन द्वारा  गोली निकाल  ली गयी है। अनिल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads