AMARSTAMBH

आरक्षकों की तत्परता से वाहन चालक को समय पर मिला ईलाज,बची जान

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस की पेटोलिंग पुलिस के दो जवानों आरक्षक मोहन जांगड़े व अश्वनी पैकरा की तत्परता से एक्सीडेंट में ट्रेन के केबिन में फंसे हुए वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाल जिला हास्पिटल में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लवन बायपास रोड में दो ट्रकें आपस में टकरा गये जिससे एक ट्वीट का केबिन बुरी तरह पिचक गया और उसमें वाहन चालक फंस गया। वही रात्रि गश्त में निकले कोतवाली पुलिस पेटोलिंग पार्टी के दो जवान मौके पर पहुँच तत्परता दिखाई और वाहन में फंसे वाहन चालक को बाहर निकाल जिला हास्पिटल में भर्ती करवाकर ईलाज करवाया। समय पर पुलिस जवानों के पहुंचने और तत्परता से कार्य करने से वाहन चालक की जान बच गयी है वही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads