आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर तहसील क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता व आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विशाल सिंह के पिता पब्बर सिंह की 55 वर्ष की आयु में मंगलवार को सुबह निधन हो गया। वह डेढ़ वर्ष से बीमार चल रहे थे। उनके असामयिक निधन की सूचना पर क्षेत्र व पत्रकारों में शोक है। एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय व प्रदेश महासचिव विजय विश्वकर्मा ने पत्रकार विशाल सिंह के आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में एसोसिएशन का हर पदाधिकारी एवं सदस्य शोकाकुल परिवार के साथ है।



Post Views: 11