AMARSTAMBH

इजा. द्वारा पत्रकार सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

अमर स्तम्भ । आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा देवीपाटन मंडल का पत्रकार सम्मेलन तथा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम जनपद श्रावस्ती के गिलौला के गुरुकुल विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता इजा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में संजय पांडे सरस राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय “राजन” ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ प्रमोद वाचस्पति ने मंचासीन अतिथियों के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजक इजा. के देवीपाटन मंडल अध्यक्ष सीताराम मद्धेशिया द्वारा मंचासीन अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को संगठित रहना अति आवश्यक है। संगठन में अपार शक्ति होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना आज से 25 साल पहले की गई थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने अपने जोशीले संबोधन से पत्रकारों में नया उत्साह भरने का काम किया। तथा बताया कि यह संगठन पूरे भारत के 13 प्रान्तों और उत्तर प्रदेश में 35 जनपदों में पूरी तरह सक्रिय रहते हुए पत्रकार हित में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, जौनपुर, आजमगढ़ सहित 10 जनपदों के पत्रकार उपस्थित रहे। इसी क्रम में गोंडा जनपद के जिलाध्यक्ष अनूप टंडन, अयोध्या जनपद के अध्यक्ष राजेश कपूर, जौनपुर जनपद के जिला संरक्षक गिरजा शंकर मिश्रा, आजमगढ़ से मंडल संरक्षक मनोज कुमार पांडेय, बहराइच जनपद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर संत कुमार शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रामकुमार गुप्ता, लल्लन प्रसाद शुक्ला, सीताराम मद्धेशिया अरविंद प्रकाश शुक्ला, एस पी सिंह, अरविंद शुक्ला ,प्रखर प्रकाश अस्थाना, ओपी शर्मा आदि पत्रकारों की उपस्थिति रही। इस समारोह में गिलौला ग्राम के विशिष्ट लोग जिसमें पूर्व प्रवक्ता एस डी एम गुप्ता ,जयप्रकाश पटवा , रामकुमार पटवा , वेद भूषण गुप्ता , कौशल कुमार गुप्ता आदि विशिष्ट लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन शुक्ल अमर उजाला ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक एवं मंडल अध्यक्ष इजा, सीताराम मद्धेशिया द्वारा सभी आए हुए आगंतुको एवं संभ्रांत नागरिको का आभार व्यक्त किया ।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads