AMARSTAMBH

इनरव्हील क्लब ऑफ न्यू कानपुर के सदस्यों द्वारा डाक्टर्स डे मनाया गया

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ) । दिनांक 1 जुलाई को इनरव्हील क्लब ऑफ न्यू कानपुर के सदस्यों द्वारा सूरज नर्सिंग होम काकादेव में डाक्टर्स डे मनाया गया। मानवता और समाज की सेवा के लिये डाॅ सविता लूथरा,डाॅ सतीश लूथरा,डाॅ ऋचा,डाॅ सौरभ लूथरा,डाॅ सुभाष गाॅधी, डाॅ नूपुर कपूर,डाॅ राहुल यादव, एवं डाॅ उमा अग्रवाल को सम्मानित किया गया। 

इस दिन अन्नपूर्णा दिवस भी क्लब के सदस्यों के द्वारा मनाया गया जिसमें जरूरतमंदों को 51 लंच पैकेट भी वितरित किये गये। इसी तिथि को ही सी ए डे के अवसर पर अतुल अग्रवाल, राजेश ठाकुर, प्रशान्त पान्डेय,एवं कमलेश बजाज को उनके सामाजिक योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चार्टर प्रेसीडेंट रेनू गुप्ता, अध्यक्ष प्रो. मृदुला शुक्ला, सचिव विनय गुप्ता, श्रीमती संगीता झावर ,और रूचि अग्रवाल मीनाक्षी अनुराग  इत्यादि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads