AMARSTAMBH

इनर व्हील कानपुर शाइन द्वारा प्राथमिक स्कूल परमठ में एक कक्षा को गोद लेकर उसका रंग रोगन कराया

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। इनर व्हील कानपुर शाइन द्वारा आज प्राथमिक स्कूल परमठ में एक कक्षा को गोद लेकर उसका रंग रोगन करने के साथ ही कक्षा की साज सज्जा भी कराई गई बच्चों को खेलने के लिए बैट बॉल शटल का रैकेट कैरम बोर्ड लूडो के एवं अन्य सामग्रियों के अलावा बच्चों को टिफिन बॉक्स पेंसिल बॉक्स पानी की बोतल भी वितरित की गई। मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पुनीतम गुप्ता ने बताया कि कक्षा के बच्चे अपना क्लास रूम को देखकर तथा उसकी सजावट को लेकर बहुत खुश नजर आए सेक्रेटरी कंचन सिंह ने कहा की क्लास रूम की सजावट को देखकर बच्चों में गजब का उत्साह था।उनका पटका माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं उनको सम्मान स्वरूप उपहार भी दिए गए। सभी बच्चों के लिए दैनिक खिलौने एवं गेम्स की सभी सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। जिसमें बैट बॉल, शटलकॉक रैकेट, कैरम बोर्ड, लूडो, चेस एवं अन्य सामग्रियां शामिल है। सभी मेंबर्स को उनके जन्मदिन और करवा चौथ, जन्माष्टमी के ऑनलाइन कंपटीशन के प्राइस भी डिस्ट्रीब्यूट किए गए। सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। ट्रेजरार अर्चना पाठक एडिटर विनीता अग्रवाल एग्जीक्यूटिव मेंबर्स पदमा शर्मा, रेखा गुप्ता, सुरभि द्विवेदी, गौरी गुप्ता, जया शुक्ला, उमा राय, नीलम तिवारी, कविता गुप्ता, अल्का बाजपेई, सिंकी जायसवाल, पूजा गुप्ता, दीपिका सिंह सभी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया सभी बच्चों एवं उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads