AMARSTAMBH

इरफान अंसारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा महामंत्री फिर चुने गए,

विपिन ठाकुर
नजीबाबाद नगर के सीकेई चौराहा सिटी हलचल न्यूज़ चैनल के कार्यालय पर पत्रकार संघ नजीबाबाद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष इरफान अंसारी महामंत्री अवधेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान उपाध्यक्ष सरदार निरपाल जुनेजा महामंत्री विपिन ठाकुर कोषाध्यक्ष जाकी मलिक और संगठन मंत्री नवाब अली सदस्य ही हिफजुर्रहमान और जीशान रविंदरआदि सदस्य यहां पर मौजूद रहे सबका एक ही उद्देश्य है कि संगठन को मजबूत किया जाए और एक दूसरे के सुख-दुख में बढ़ चढ़कर भाग ले किसी भी पत्रकार पर अगर कोई समस्या आती है तो पत्रकार संघ नजीबाबाद तन मन धन से उसके साथ रहेगा पत्र संघ के अध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा कि कोई भी पत्रकार संगठन में आना चाहे तो दरवाजा खुला है अपनी सदस्यता ले और पत्रकारों के हित के लिए काम करें आज के युग में पत्रकारिता बड़ा कठिन कार्य है इस कठिन कार्य को करते-करते कई दुश्मनियां हो जाती है और कई पत्रकार इस कार्य को करते-करते रास्ता भटक जाते हैं यह हमारे संगठन का उद्देश्य है की ईमानदारी निष्ठा के साथ पटकारिता को अंजाम दें जो भी पत्रकार पत्रकार संघ का सदस्य बनना चाहे वह पत्रकार जकी मलिक वह अवधेश शर्मा से संपर्क करें इस अवसर पर राजपाल चौहान सरदार निरपाल सिंह जुनेजा नवाब अली अवधेश शर्मा विपिन ठाकुर वह बहुत पत्रकार उपस्थित है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads