मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
दैनिक अमर स्तंभ / ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुरवा ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8: 30 बजे शाही पेश इमाम साहब ने नमाज अदा कराई। व तौरा ईदगाह में पेश इमाम ने नमाज अदा कराई और लोगों ने एक साथ मिलकर ईदगाह समेत क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की और देश में अमन व चैन एवं खुशहाली और तरक्की तथा शांति के लिए दुआ की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
सोमवार को नगर के मुंसिफ कोर्ट स्थित ईदगाह में शाही पेश इमाम मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई साथ ही मुल्क हिंदुस्तान में अमन चैन व खुशहाली, एवं तरक्की की दुआ की। वहीं नमाज पढ़ने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। जहां नमाज अदा होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिसमें समाजसेवी व नेता भी शामिल रहे। इस मौके पर बच्चों ने जमकर खुशियां मनाई। वहीं स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईद मिलन के बाद लोगों ने कहा कि कुरान में हमेशा अमन चैन शांति की बात की गई है। लोग उसे पढ़े और उसे समझ कर काम करें। ईदगाह इमाम ने सबसे अच्छी बात कही उन्होंने कहा कि मा बाप की सभी लोग खिदमत किया करे। और सभी लोग सच्चाई की राह पर चले। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी से अजीम बाबा, यूसुफ खान, हाजी उमर खान बाबू भाई, पप्पू खान, जीशान खान, व तौफीक खान, वसीम अहमद, अकील अहमद, ताज खान, सहनवाज गुल्लू, अजमेरी, अखलद, आरिफ, फैसल खान, आदि रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम उदित नारायण सेगर, सीओ अजय कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ सिंह, सियाराम चौरसिया, फायर ब्रिगेड, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

