AMARSTAMBH

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जिले में मोबाइल टावरों पर चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश

आपको बताते चले बीते कुछ महीनो में उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर कुशीनगर और महाराजगंज में मोबाइल टावरों पर चोरों का आतंक जारी है लगातार चोरी की घटनाओं को शातिर चोर अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली है गोरखपुर जिले के थाना चौरी चौरा, खोराबार,झंगहा,पीपीगंज,चिलुआताल,एएचटी, इन थानों में अभी हाल ही में चोरों ने मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर गोरखपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है वही जिला महाराजगंज और कुशीनगर भी मोबाइल टावर चोर के गिरोह से बचा नहीं है जिला महाराजगंज के थाना श्यामद्वारा,भिठौली,और जिला कुशीनगर का थाना अहिरौली बाजार,में भी मोबाइल टावर पर चोरी हुई है मोबाइल टावर चोर गिरोह जो सक्रिय होकर लगातार चोरी की घटनाओं अंजाम दे रहे हैं और पुलिस एवं पुलिस के खुफिया तंत्र फेल नजर आ रहे हैं मोबाइल टावर कंपनियों की माने तो चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं है और जब टावर के कर्मचारी शिकायत लेकर थाने जाते हैं तो वहां भी चोरी का मुकदमा पुलिस जल्दी दर्ज नहीं करती है ऐसे में देखना ये होगा की गोरखपुर जिले के कप्तान साहब जिनके जिले में सबसे ज्यादा चोरी घटनाएं हुई है उस पर अंकुश लगा पाएंगे या नहीं वहीं जिला महाराजगंज कुशीनगर में भी चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है क्या पुलिस मोबाइल टावरों के चोरों को पकड़ पाने में सफल हों पाएगी या नहीं यह तो समय बताएगा पहले तो पुलिस के सामने चुनौती है की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads