जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर, 7 अप्रैल 2025
झोटवाड़ा औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से सोमवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की।
एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों ने बैनाड़ रोड से औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश मार्ग के चौड़ीकरण, हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में लंबित अनुमतियों की पुनः सुविधा, बरसाती जलभराव की स्थायी समाधान व्यवस्था और अतिक्रमण की बढ़ती समस्या जैसे मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
दिया कुमारी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, वीरेंद्र जैन, सूर्यकांत गाडिया, प्रतिक जैन, नरेश जाजू, सुनील गुप्ता, मनोज बियानी, तरुण गुप्ता, मक्खनलाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, दीपक सोमानी, आर डी शर्मा, मोहित गुप्ता, रंजीत सिंह चावला, अनिल जिंदल, आयुष गुप्ता, मंजू शर्मा, मंजू गुप्ता, श्वेता गाडिया, पूजा जैन,शिव कुमार गोयल, निखिल अग्रवाल, सीमा गुप्ता, सीमा जिंदल, हर्षिता गुप्ता कंछल और चेतना गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री को राजस्थानी परंपरा के अनुसार चुनड़ी ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
