AMARSTAMBH

उलटा चोर कोतवाल को ही डांटे , रचा षड्यंत्र,घर से ही बरामद हुए जेवरात

इटावा (अमर स्तम्भ)
उलटा चोर कोतवाल को डांटे ये कहावत अपने तो सुनी ही होगी पर ये आज सच भी होगयी वही ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव धारा नगरीय में 20 मई की रात सुनील के घर हुई चोरी में उनके बेटे राहुल की नवविवाहित पत्नी के 7 लाख के जेवर चोरी होगये थे सुनील का बेटा राहुल एक प्राइवेट शिक्षक था वो छुट्टियां मानने के लिए दिल्ली घूमने गया था उसके ऊपर बने कमरे में उसकी पत्नी का सामान रखा था जिसमें उसका छोटा भाई सुमित लेटा करता था चौंकाने वाली बात तब सामने आई जिस दिन सुमित उस कमरे नहीं लेटा था उस ही दिन ही चोरों ने उस कमरे में धाबा बोला जिस समय घर में चोरी हुई थी उस समय सुमित गांव में आई एक शादी समारोह में गया हुआ था और बाकी के परिजन नीचे लेटे हुए थे जब सुमित रात में घर लौटा अलमारी व बक्सा टूटा मिला था जब पुलिस जांच करने पहुंची तो उन्हें वहां एक पेचकश और प्लस मिला था उसी पेचकश और प्लास का सहारा लेकर अलमारी और बक्से खोला गया था उसे चोर अपने साथ नहीं लाए थे जब चोरी की घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा से बात की गई थी तो उन्होंने पहले ही बताया था कि ये एक पारिवारिक विवाद घर के किसी इंसान ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है जब थाना प्रभारी बलराम सिंह ने परिवार जनों से पूछताछ शुरू की तो बात कुछ अलग ही होगई और एक दम से जज्बात बदल गए और छानबीन के दौरान चोरी को बताने वाले के यहां से ही जेवरात निकलने लगे तो परिवार के लोग हैरत में होगये और सुनील का बेटा राहुल अपने परिवारजनों की इज्जत बचाने के लिए कार्यवाही न करने के लिए थाना प्रभारी बलराम मिश्रा से गुहार लगाने लगा
वहीं प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया चोरी के समय ही जेवरात गायब होने की पूरी सूची दी गई थी जब पूरे मामले का पुलिस गहराई से जांच करने लगी तो परिवार अब आगे की कोई कार्रवाई नहीं चाह रहा है वह चोरी किए जेवरात घर पर ही पाए गए इसलिए परिवारजन अब कोई कार्रवाई न करने की बात कह रहा है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads