
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
उल्लास नवभारत कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षर महिला – पुरुषों को साक्षर बनाने की दृष्टि से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का देश व्यापी परीक्षा के अंतर्गत भरसेला नया में भी परीक्षार्थियों ने आज उल्लास नवभारत परीक्षा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
इस अवसर पर केंद्र में अवलोकन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू ,नोडल प्राचार्य ओस्कार एक्का ,संकुल समन्वयक बी. आर. यादव, केंद्र प्रभारी रामकली टंडन के अलावा श्रीमती प्रमिला घृतलहरे ,कुमारी खुशबू चंद्राकर एवं केंद्र के शिक्षक पुरुषोत्तम साहू ,विजय वर्मा, शोभाराम बघेल ,दिग्विजय सिंह ठाकुर, श्रीमती बमलेश्वरी ध्रुव ,श्रीमती बेबी ध्रुव, श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी के अलावा व्ही. टी. सागर, समीर, फुलेश्वरी और पद्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।
परीक्षा केंद्र में अपराह्न 2:00 बजे तक 39 परीक्षार्थी शामिल हो चुके थे।