— तुन्ना सुरार, कानपुर नगर में बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान
महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) । आज दिनांक 22 जून को “एक उम्मीद” जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में तुन्ना सुरार, कानपुर नगर में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक सामग्री (स्टेशनरी) वितरित की गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देशन और कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पवन चौहान के मार्गदर्शन में तथा जिला सचिव विजय कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज के उन बच्चों तक पहुंच बनाना था जो संसाधनों के अभाव में पीछे छूट जाते हैं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ने यह सिद्ध कर दिया कि “एक उम्मीद” सही मायनों में आशा की किरण बन चुका है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रितिक कश्यप (अध्यक्ष, पनका बहादुर नगर), विवेक गौतम (अध्यक्ष, सुरार), अमित कुमार (उपाध्यक्ष, भौती प्रतापुर), राहुल गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पनका बहादुर नगर), अतुल पाल, सूरज कमल,शुभम कमल,प्रदीप कमल, अंकुश गौतम सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि “एक उम्मीद” का यह सेवा पथ आगे भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ जारी रहेगा।
