महेश प्रताप सिंह (डिजिटल हेड)
कानपुर देहात (अमर स्तम्भ)। बीते दिनों कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र ,भीखर भाऊपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से राजेन्द्र प्रजापति (57) पुत्र स्व.बिसम्भर की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देशानुसार एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति (NGO) के कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने आज पीड़ित परिवार से पुनः मुलाकात कर मृतक की पत्नी आशा देवी पुत्र शिवम और पारिवारिक जनों से उनका हालचाल पूछा और मृतक की पत्नि आशा देवी को अर्थिक मदद स्वरुप 11 हजार रुपये की चेक भी सौपी। साथ ही परिजनो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा इस दुःख की घड़ी में एक उम्मीद परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। इस मौके अमितेश शुक्ला महासचिव, राजेंद्र पाल महामंत्री ,उमेश भार्गव पत्रकार, जितेंद्र सिंह सेंगर, सतेंद्र सिंह सेंगर, अनुराग सिंह, मुनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे I
