AMARSTAMBH

“एक उम्मीद” जन कल्याण सेवा समिति ने अनुराग श्रीवास्तव को कानपुर ग्रामीण का जिला मंत्री नियुक्त किया

महेश प्रताप सिंह

कानपुर ग्रामीण (अमर स्तम्भ)। बुधवार, 6 मार्च 2024: “एक उम्मीद” जन कल्याण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय सचिव श्रीमती दीक्षा यादव के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष पवन चौहान जी के नेतृत्व में, समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने वाले अनुराग श्रीवास्तव को कानपुर ग्रामीण का जिला मंत्री नियुक्त किया गया है। अनुराग श्रीवास्तव लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समर्पित हैं। उनके अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा और समाज सेवा के प्रति लगन को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे “एक उम्मीद” के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

“एक उम्मीद” जन कल्याण सेवा समिति, कानपुर ग्रामीण की पूरी टीम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देती है और उनके सफल कार्यकाल की कामना करती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads