AMARSTAMBH

एक उम्मीद ने बढ़ाया कानपुर ग्रामीण का मान,पवन चौहान को सौंपी गई रनिया विधानसभा की बड़ी जिम्मेदारी

महेश प्रताप सिंह (डिजिटल हेड) यूपी

कानपुर (अमर स्तम्भ) । एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष सीता यादव के मार्गदर्शन में कानपुर ग्रामीण के कर्मठ और संघर्षशील जिला अध्यक्ष पवन चौहान को रनिया विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पवन चौहान  संगठन में न केवल एक मजबूत स्तंभ हैं, बल्कि एक उम्मीद के विचारों को ज़मीन तक पहुंचाने वाले जननेता भी हैं। अब कानपुर ग्रामीण की पाँच विधानसभाओं के साथ-साथ रनिया विधानसभा की जिम्मेदारी भी उनके कुशल नेतृत्व में रहेगी। यह सम्मान संगठन की नीतियों, नेतृत्व और ज़मीनी कार्यों पर अडिग विश्वास का प्रमाण है। पवन चौहान ने कहा हम राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव और प्रदेश अध्यक्ष सीता यादव का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने कानपुर ग्रामीण टीम के प्रति अपना विश्वास दोहराया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads