(एक उम्मीद NGO राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पवन चौहान द्वारा विजय कश्यप को मनोनयन पत्र देकर जिला सचिव का दायित्व दिया गया)
महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 26 फरवरी को पनका बहादुर नगर में एक उम्मीद की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पवन चौहान द्वारा बिठूर विधानसभा क्षेत्र निवासी विजय कश्यप को जिला सचिव पद का नियुक्ति पत्र देकर दायित्व दिया गया। विजय कश्यप छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से कानपुर में चर्चित नाम रहे हैं इनकी छात्र राजनीति को देखते हुए एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति में यह दायित्व इन्हें दिया गया। मौके पर जिला महासचिव अमितेश शुक्ल विवेक पांडे जिला सचिव मोहित अग्रवाल अजय बाजपेई आलोक त्रिवेदी मोहित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कानपुर ग्रामीण के एक उम्मीद पदाधिकारी गण ने नए दायित्व की शुभकामनाएं दी।