AMARSTAMBH

एक उम्मीद NGO में कानपुर ग्रामीण महासचिव पद पर मनोनीत किए गए अमितेश शुक्ला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। पनकी के रतनपुर में एक उम्मीद एनजीओ की कानपुर ग्रामीण एक उम्मीद टीम की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव जी के निर्देश पर कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पवन चौहान द्वारा बिठूर विधानसभा निवासी अमितेश शुक्ला को एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति एनजीओ कानपुर ग्रामीण महासचिव पद पर मनोनीत किया गया।

सचेंडी क्षेत्र में समाज सेवा में अमितेश शुक्ला हमेशा सक्रिय भूमिका रहती हैं लॉकडाउन में भंडारे चलवा कर गरीबों की मदद करने का कार्य किया गया जो पूरे लॉकडाउन चलाया गया समाज सेवा के क्षेत्र में सोला साल से ज्यादा समय दे चुके हैं पत्रकारो से बातचीत में नवनिर्वाचित महासचिव अमितेश शुक्ला ने बताया की एक उम्मीद एनजीओ की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे उन्हीं के हाथों को मजबूत करके हम सभी कानपुर ग्रामीण में गरीब परेशान मजलूम व्यक्ति गरीब नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में हर संभव मदद करेंगे और संगठन को कानपुर ग्रामीण में ब्लॉक व वार्ड स्तर पर मजबूत करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पवन चौहान, अमन मिश्रा (पण्डित) मुनीश कुमार, रूपेश मंडल, विपिन श्रीवास्तव, नवीन चौहान, रवि श्रीवास्तव, रोहित गंगवानी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads