AMARSTAMBH

एक उम्मीद NGO में ग्राम पंचायत मकसूदाबाद अध्यक्ष बने नीरज द्विवेदी उर्फ पमपम दुबे

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)
। एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति द्वारा संगठन विस्तार व जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम मक्सूदाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नीरज द्विवेदी (पमपम) को बिठूर विधानसभा के ग्राम पंचायत मक्सूदाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन चौहान ने उन्हें माल्यार्पण कर, पहचान पत्र व मनोनयन पत्र देकर नई जिम्मेदारी सौंपी और संगठन की नीतियों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उमेश भार्गव (जिला प्रभारी, कानपुर नगर) एवं आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी, कानपुर ग्रामीण) सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने नवनियुक्त ग्राम अध्यक्ष को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे गाँव में संगठन को मजबूत करेंगे और एक उम्मीद परिवार के मिशन को जन-जन तक पहुँचाएँगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads