महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह द्वारा जनपद जालौन भ्रमण दौरान रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के साथ आगामी त्योहार व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व आगामी त्योहारों में भीड़ नियंत्रण, रुट डायवर्जन यातयात प्रबंधन आदि का पूर्व से प्लान तैयार करे तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। गोष्ठी में केशव कुमार चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी व डॉ0 दुर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन उपस्थित रहे।
Post Views: 77